अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी
कटनी।। पुलिस कों मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुक्ति धाम रोड़ नदीपार मे बिक्री करने की नीयत से शराब लिये खडा है ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग का बोरी रखे दिखाई दिया। पुलिस द्वारा युवक कों पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन कोल पिता नत्थू लाल कोल उम्र 24 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी पहरुआ थाना कुठला बताया । हाथ में रखी बोरी को चेक करने पर 100 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180 एमएल की कीमती करीबन 10,000 रुपये रखे मिला । आरोपी अर्जुन कोल पर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी का कृत्य जमानतीय होने से धारा 41(क) जा.फौ का नोटिस न्यायालय उपस्थित हेतु तामील किया बाद अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
बैलेटघाट में राजा तिवारी से 6 पेटी शराब जब्त
चौकी खिरहनी फाटक क्षेत्र अंतर्गत बैलेटघाट में एक व्यक्ति राजा तिवारी पिता शंकरलाल तिवारी उम्र 29 साल निवासी बैलटघाट थाना कोतवाली के कब्जे से 6 पेटी शराब जिसमें कुल 300 पाव देशी प्लेन व मसाला शराब जब्त की गई। कुल 54 लीटर शराब की कीमत कीमत 30000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस नें आरोपी के विरुद्ध 34-(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया।