November 13, 2024 11:31 am

सोशल मीडिया :

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एवं आदर्श आचार संहिता के परिपालनार्थ गणमान्य नागरिकों सह शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एवं आदर्श आचार संहिता के परिपालनार्थ गणमान्य नागरिकों सह शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन
कटनी।। पुलिस कंट्रोल रूम कटनी के मीटिंग हॉल में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की मेजबानी में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कटनी जिले के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य मुद्दा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए हर्ष एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाना है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा शहर वासियो से अपील की गई कि वे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कटनी जिले में भाईचारे एवं शांति का नया कीर्तिमान स्थापित करें। बैठक दौरान प्रमुख व्यक्तियों द्वारा अपनी एवं शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बुनियादी व्यवस्थाओं जैसे पानी बिजली आवागमन पर नगर निगम विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से चर्चा कर समस्याओ के निदान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण तैयार करने हेतु जागरूकता फैलाने का दायित्व निभाने की अपील की जिससे आम जनमानस को सुरक्षा एवं शांति का वातावरण प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला,थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे, थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह, थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी बड़वारा उप निरीक्षक किशोर द्विवेदी,चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, चौकी प्रभारी झंझरी उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल, राहुल दुबे, शुभम चौरसिया, संजय चतुर्वेदी, ललित सोनी, हितेंद्र सोनी, कैस अहमद, हाजी पापा, जी के नियाजी, जे निजामी, आफताब अहमद ,राजा जगवानी ,संजय गुप्ता आदि गणमन नागरिक उपस्थित रहे

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता