बर्तन की दुकान में काम के दौरान कर्मचारी की गर्दन लिफ्ट मे फसने हुई मौत
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक में एक बर्तन की दुकान में काम कर रहे एक कर्मचारी दुकान की लिफ्ट में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया जाए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक में जय भवानी बर्तन भंडार के मालिक दिनेश कुमार हरियानी ने बताया कि उनकी दुकान मे काम कर रहा 30 वर्षिय युवक खिरहनी फाटक निवासी सोनू रजक गत 8 महीना से काम कर रहा था। आज सुबह आकर दुकान मे काम कर रहा था और लगभग 1:30 बजे करीब बर्तन का बोरा लेकर लिफ्ट से ऊपर जा रहा था उसी दौरान चलती लिफ्ट मे अपना सर बाहर निकाल लिया जिससे उसका सर लिफ्ट मे फ़स गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच के उपरांत सोनू को मृत घोषित कर दिया।