January 15, 2025 12:00 am

सोशल मीडिया :

KATNI :- छात्रों ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए मिशन आधार बुकलेट से मिली मदद,स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधारने वरदान साबित होगी मिशन बुकलेट की पाठ्य सामग्री से परीक्षा मे मिली मदद पर छात्रों ने चहकते चेहरों से जताई खुशी मिशन आधार बुकलेट की पाठ्य सामग्री से छात्रों को परीक्षा मे अच्छे अंक आने का हुआ भरोसा

KATNI :- छात्रों ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए मिशन आधार बुकलेट से मिली मदद,स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधारने वरदान साबित होगी
मिशन बुकलेट की पाठ्य सामग्री से परीक्षा मे मिली मदद पर छात्रों ने चहकते चेहरों से जताई खुशी
मिशन आधार बुकलेट की पाठ्य सामग्री से छात्रों को परीक्षा मे अच्छे अंक आने का हुआ भरोसा
कटनी।। जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सुधारने के उद्देश्य से कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी 13 विषयों के लिए तैयार कराये गए मिशन-45 आधार बुकलेट की वजह से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों के चहकते चेहरों में दिखी मुस्कान ने यह बता दिया कि इस बार जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहेगा। शनिवार को 12वीं कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षा का समापन हो गया।

प्रश्नपत्र हल करने मे मिली मदद-कृष्णा
रीठी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव की छात्रा कृष्णा ने बताया कि शनिवार को हुए भूगोल के प्रश्नपत्र को हल करते समय उन्हे मिशन – 45 और रेपिड 30 की बुकलेट द्वारा दी गई पाठ्य सामग्री से प्रश्नपत्र को हल करने में काफी सहूलियत हुई। कृष्णा ने बताया कि वे कम समय मे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकी और अब उन्हे भरोसा है कि वो परीक्षा में 90 फीसदी अंक अर्जित करेंगी।

कम समय में हुई परीक्षा की तैयारी – लखन
वहीं देवगांव स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र लखन पटेल ने बताया कि पाठ्यक्रम आधारित आधार मिशन बुकलेट ने उनके मन मे परीक्षा के प्रति व्याप्त तनाव को दूर करने मे मदद की। साथ ही परीक्षा की बेहतर तैयारी इससे कर सके और अब लखन अच्छे अंक लानें के प्रति आशान्वित है।
आयेंगे अच्छे अंक-अंजली
कक्षा 12वीं की कला संकाय की छात्रा अंजली सिंह ठाकुर कहतीं है कि बुकलेट के माध्यम से पाठयक्रम के अनुरूप सारगर्भित विषय वस्तु मिल जाने से परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकी और अब मुझे अच्छा अंक मिलने का भरोसा है। अंजली ने बताया कि न सिर्फ 12वीं के बल्कि 10वीं के छात्रों के लिए भी ये बुकलेट परीक्षा की तैयारी मे कारगर सबित हुई है।
मिशन आधार से मिला भरोसा-आयशा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला निटर्रा की कक्षा 12 की कला संकाय की छात्रा आयशा सिंह परिहार बताती है पहले शिक्षकों की मदद से कक्षा में परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन बाद मे मिशन -45 की बुकलेट मिल जाने पर परीक्षा में कम अंक अर्जित करने का डर और तनाव भी दूर हो गया। मिशन आधार से हमें परीक्षा देने में काफी सहूलियत मिली है। तीन माह से मिशन आधार बुकलेट से तैयारी करनें के बाद मुझे भरोसा हुआ कि मैं परीक्षा मे बेहतर कर सकती हूॅ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य निटर्रा ने बताया कि पिछले साल के खराब परीक्षा परिणाम को सुधारनें के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर शुरू की गई कवायद के तहत 10 वीं और 12वी के 13 विषयों के बुकलेट तैयार कराकर छात्रों की परीक्षा की तैयारी कराई गई। जिससे छात्रों की परीक्षा की अच्छी तैयारी हो जाने की वजह से छात्रों ने बढे हुए मनोबल से परीक्षा दी। छात्रों ने मिशन आधार बुकलेट को परीक्षा के नजरिसे से अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इसकी वजह से वे सब अच्छे परिणाम के प्रति आशान्वित है।
जनप्रतिनिधियों के प्रति जताया आभार
छात्रों के लिए मिशन आधार -45और रेपिड -30 की बुकलेट तैयार करने में सांसद खजुराहो एवं सांसद शहडोल सहित जिले के सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मिले सहयोग और मार्गदर्शन के प्रति कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने आभार जताया है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षकों, केन्द्राध्यक्षों और प्राचार्यो की लगन और मेहनत जिले के परीक्षा परिणाम को सुधारने की ललक और जज्बे की सराहना की है।

 

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता