रेत भरे ट्रैक्टर रोकने पर बहिरघटा रेत नाका पर नाका प्रभारी हमला,आई सिर पर गंभीर चोट. FIR दर्ज
कटनी। जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर है कि रेत ले जाने पर मना करने पर मारपीट की जा रही है। बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया कला बसस्टैंड में चोरी छिपे रेत लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को जैसे ही कंपनी के नाका प्रभारी ने रोक कर रेत के संबंध में दस्तावेज पूछे तो ट्रैक्टर मालिक अपने साथियों के साथ मिल कर नाका प्रभारी पर हमला कर दिया। इस घटना में रेत नाका प्रभारी को सिर में गंभीर चोटे आई हैं। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले की रेत कंपनी धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने के लिए ग्राम बहिरघटा में रेत नाका लगाया गया है। उक्त नाके में पदस्थ नाका प्रभारी बलिया उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग पिता मोहन सिंह सिंगर 25 फरवरी की सुबह लगभग 7 बजे अपने काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान उन्हें ग्राम पिपरिया कला स्थित बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का बिना नंबर का ट्रैक्टर रेत लेकर जाते हुए दिखाई दिया। उन्होंने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर को रोक कर जब चालक से रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज पूछा तो पीछे से बहिरघटा ग्राम निवासी पंकज तिवारी, धीरज पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां आ गए और डराते धमकाते हुए ट्रैक्टर को छोड़ देने की बात कहने लगे। नाका प्रभारी ने जब ट्रैक्टर मालिक और उसके साथियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उस पर लोहे की रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया। घटना में नाका प्रभारी अनुराग सिंह के सिर में गहरी चोटे आई हैं। पुलिस में घायल नाका प्रभारी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। घायल रेत नाका प्रभारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उसका इलाज जारी है.।।