सोशल मीडिया में वायरल जुआ फड़ वीडियो भ्रामक,थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां नहीं हो रही संचालित, एनकेजे थाना प्रभारी ने दी जनाकारी
(सुनील यादव )॥ कटनी॥ NKJ थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां संचालित नही हो रही हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक और पुराना थाना प्रभारी ने दी जानकारी । सोशल मीडिया में सुबह से ही एक जुआ फड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जो प्राप्त जानकारी अनुसार NKJ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं । जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को लगते ही तत्काल उसकी जाँच पड़ताल की गई जिसमें यह बात सामने आई की NKJ थाना क्षेत्र किसी भी प्रकार की कोई भी जुआ फड़ जैसी गतिविधियां संचालित नही हो रही हैं और जिस व्यक्ति कें विरुद्ध यह वीडियो वायरल किया गया हैं उक्त व्यक्ति कें बारे मे जाँच कर उसे 110 कें अन्तर्गत थाना हजारी कें लिए लगाया गया हैं ।
संबन्धित वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है। एनकेजे पुलिस कें द्वारा वायरल वीडियो में जिस स्थान में अवैध गतिविधियों का संचालन होना बताया जा रहा था। वहाँ मौके पर जाकर जांच की गई जहॉ कोई भी अवैध गतिविधि संचालित नही हो रही है।
