निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने महापौर ने निगमायुक्त को लिखा पत्र
कटनी। नगरपालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम आयुक्त विनोद शुक्ल को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा पत्र में लिखा गया है कि उनके द्वारा आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर कटनी नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्डो का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है इस दौरान प्रायः यह देखने में आ रहा है कि विभिन्न स्थानों पर कराये गये सड़क नाली आदि निर्माण कार्य गुणवत्ता व मानक अनुरूप नहीं है। वार्डो में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य न होने से स्थानीय नागरिकों प्रबुदजन जनप्रनिनिधियों पार्षदों द्वारा शिकायतें की जाती है समाचार पत्रों में प्रकाशन होता है जिससे निगम की छवि धूमिल तो होती ही है साथ ही जनता के पैसो का सही इस्तेमाल नही हो पाता एवं आम नागरिकों में असंतोष पैदा होता है जिसके लिए संबंधित तकनीकी अधिकारी एवं ठेकेदार ही जिम्मेदार है।
अतः नगरपालिक निगम कटनी द्वारा कराये जाने वाले समस्त निर्माण विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक अनुसार ही तकनीकी सुपरविजन में कराये जायें। संबंधित निर्माण कार्य की नस्ती में तकनीकी अधिकारियों से गुणवत्ता के संबंध में पूर्ण टीप ली जाये। निर्माण कार्य के सेम्पल की शासन निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला अथवा इंजीनियरिंग कॉलेज से जांच कराई जावे जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही गुणवत्ता उपयुक्त पाये जाने की दशा में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा गुणवत्ता के संबंध में संतुष्टि व्यक्त करने पर ही संबंधित ठेकेदार के भुगतान की कार्यवाही की जाये। गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यो का भुगतान न किया जाये एवं ऐसे ठेकेदार व संबंधित इंजीनियर के विरूद्व भी प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त ठेकेदार की जमा अमानत राशि सुरक्षा निधि परफारमेंस गारंटी वापिसी करने के पूर्व स्थल की वर्तमान स्थिति का परीक्षण कर ही नियमानुसार वापिसी की कार्यवाही की जावे। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो। उपरोक्त संबंध में सार्थक पहल करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आयुक्त को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।