रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान डॉग स्कॉट की मदद से की चेकिंग
कटनी ॥ बुधवार को कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर थाना रेल पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल पुलिस की तरफ से चलाए गए इस सर्च अभियान में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी भी शामिल हुए। पुलिस जवानों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की जांच की। हालांकि पुलिस को चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। रेल पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए यह चेकिंग अभियान लगातर जारी रहेगा, पुलिस की यह रूटीन की चेकिंग थी, जिसमें आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ये अभियान चलाया गया। पुलिस ने सुनिश्चित किया की कोई भी संदिग्ध सामान यहां न पड़ा हो। कटनी रेलवे स्टेशन पर जब यह तलाशी अभियान चलाया गया, तब स्टेशन यात्रियों से भरा हुआ था। यात्री अपने सामान के साथ रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुलिस जवानों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ यात्रियों के सामान के साथ स्टेशनों में खड़ी ट्रेनों के अन्दर और रेल पटरियों पर भी जाँच पड़ताल की