January 29, 2025 4:40 am

सोशल मीडिया :

उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर बी 2 गेट के पास जीआरपी पुलिस नें पकड़ी 21 किलो 736 ग्राम चाँदी, कीमत लगभग 1738880 रूपये

उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर बी 2 गेट के पास जीआरपी पुलिस नें पकड़ी 21 किलो 736 ग्राम चाँदी, कीमत लगभग 1738880 रूपये


कटनी।। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेन मे चेकिंग करते हुए ट्रेन क्रमांक 18478 उत्कल एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान दमोह से कटनी आ रहे ट्रेन के कोच नं बी 2 गेट के पास एक व्यक्ति को जीआरपी पुलिस के द्वारा ट्राली बैग के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति शैलेंद्र जैन पिता शीतल चंद्र जैन उम्र 35 साल निवासी वर्धमान कालोनी सूबेदार वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर नें बताया की ट्राली बैग में चाँदी के जेवर है। अलग-अलग प्लास्टिक एवं पालिथिन पन्नी मे चाँदी के जेवर पाए गए जिसमे.एक प्लासटिक के डिब्बे के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के कर्धने पन्नीयों के अंदर वजन 2 किलो 338 ग्राम, एक प्लासटिंक के डिब्बा के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के कर्धने पन्नीयों के अंदर वजन 2 किलो 838 ग्राम, एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी धातु की पायलें वजनी 6 किलो 124 ग्राम,एक नीले कलर की पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के बैल्ट वजनी 2 किलो 480 ग्राम, एक गुलाबी कलर के पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के चैन वजनी 540 ग्राम,एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के हाफ कर्धन वजनी 5 किलो 268 ग्राम, एक सफेद पन्नी के अंदर छोटे बच्चो के चाँदी जैसे सफेद धातु के हाथ के कडे वजनी 1 किलो 238 ग्राम,एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के हाथ के कडे वजनी 510 ग्राम, मय अंजना ज्वेलर्स नाम की पुरानी तीन रशीदे चाँदी के कुल जेवरात वजनी 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रूपये की जब्त की गईं।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अनील मारावी, प्र आर मनोज मिश्रा, प्र आर 293 रघुराज सिंह परमार, आर 439 नरेश कुमार, आर 565 मुकेश पान्डेय की अहम भूमिका रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता