वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 1100 पेटी अंग्रेजी शराब,पाए गए वैध दस्तावेज
कटनी।। सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी कुठला पुलिस के द्वारा लमतरा बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक MP33H2007 को रोका गया वाहन चालक आमिर पिता शकील खान उम्र 20 साल निवासी विदिशा से पूछतांछ की गई जो बताया कि उक्त ट्रक में अग्रेजी शराब की 1100 पेटी कीमती करीब 1070500 रुपये की 9900 लीटर की होना बताया जिससे शराब के संबंध में वैध कागजात चाहे गये जो उक्त शराब को सेहतगंज रायसेन से शहडोल ले जाना बताया व शराब के कागजात पेश किया जिसे चैक किया गया जो वैध दस्तावेज होने से ट्रक एवं चालक को बाद तस्दीक के जाने दिया गया ।