वाहनों की चैकिंग के दौरान मिले भारी मात्रा मे टीशर्ट और लोअर
कटनी।। पुलिस के मार्गदर्शन में दिनांक 03/04/2024 को थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में रीठी पुलिस ने SST नाका आमगांव में सघन चेकिंग करते हुए 100-100 नग T.Shirt, एवम् लोअर कीमती करीबन 90,000 के जब्त किए। दिनांक 03/04/2024 को थाना रीठी पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के पालन में SST नाका सलैया अमगवा में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान ओमनी वैन MP20BA5552 को चैक किया गया तो वाहन की सीट में 100-100 नग T.Shirt, एवम् लोअर कीमती करीबन 90,000 के मिले। वाहन चालक से नाम पता व उक्त सामग्री के संबंध में पूछने पर अपना नाम आशीष जैन पिता राजेंद्र जैन निवासी ग्वारी जबलपुर ने व्यापार करना बताया.मौके पर तत्काल कोई दस्तावेज पेश नही किया तब विधिवत मौके से जप्त किया गया। उक्त के संबंध में वैद्य दस्तावेज मगवाकर प्रस्तुत किये गये। दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् उक्त जब्त सामग्री व्यापारी आशीष जैन के सुपुर्द किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि विनोद पटेल, सउनि. दिनेश सिह चौहान, बिजेंद्र तिवारी , शुशील प्रजापति, प्रआर रामपाठक, भोला गुप्ता, अमर वेन, आर. ज्ञानेन्द्र सिह, अनिल यादव,राजेश रंजन और SST टीम की मुख्य भूमिका रही |