November 21, 2024 11:22 pm

सोशल मीडिया :

चुनाव का पर्व देश का गर्व, लोकसभा चुनाव 2024 उद्घाटन क्रिकेट लीग मैच में प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 10 विकेट से दी शिकस्त, सुमित सैनी बने प्लेयर ऑफ द मैच कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला,डीएफओ ने दिलाई मतदाता शपथ

चुनाव का पर्व देश का गर्व, लोकसभा चुनाव 2024
उद्घाटन क्रिकेट लीग मैच में प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 10 विकेट से दी शिकस्त, सुमित सैनी बने प्लेयर ऑफ द मैच

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला,डीएफओ ने दिलाई मतदाता शपथ

कटनी।। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने की दृष्टि से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश और जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में विविध प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। बुधवार को फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट लीग मैच में कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ गौरव शर्मा ने पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चौके लगने और उत्कृष्ट बालिंग कर विकेट गिरने पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजित क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने एक तरफा मुकाबले में पत्रकार एकादश को 10 विकेट से हराया। प्रशासन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और बल्लेबाजी के लिए पत्रकार इलेवन की टीम को आमंत्रित किया। 15-15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने मात्र 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट हुए 87 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता।
सुमित सैनी ने जड़े 11 चौके, बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्रशासन एकादश की ओर से खेलते हुए ओपनर बल्लेबाज सुमित सैनी ने 16 गेंद पर 11 चौके जड़कर 47 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर इनका साथ दे रहे डीके यादव ने भी 17 गेंदों पर 9 चौकों की सहायता से 39 रन बनाए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सुमित सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने प्रदान की।
प्रशासन एकादश की ओर से बृतेश जैन और सचिन सैनी ने दो- दो विकेट झटके, जबकि सुमित सैनी ने एक खिलाड़ी को आउट किया। इसके पहले मैदान के बीच मुख्य अतिथि डीएफओ गौरव शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ,रेलवे के डीईई मुफीद खान और अन्य अधिकारियों और खिलाड़ियों की मौजूदगी में दोनों टीमों की कप्तानों के साथ सिक्का उछालकर टॉस किया। इस दौरान श्री शर्मा ने स्वीप आइकॉन सुमित आरख, मुस्कान,मौजूद नागरिकों, क्रिकेट खिलाड़ियों,नागरिकों, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक,प्रिंट मीडिया के साथियों और अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इसके पहले अतिथियों द्वारा सभी सोलह टीमों के कप्तान व खिलाड़ियों से मैदान की परिक्रमा करते हुए परिचय लिया।

कलेक्टर ने सेल्फी पॉइंट्स पर खिचाई फोटो
मतदाताओं की जागरूकता हेतु आयोजन स्थल पर बनाये गए सेल्फी प्वाइंट पर जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने खुद फोटो खिचवाई। आयोजन स्थल पर हस्ताक्षर अभियान के फ्लेक्स पोस्टर पर कलेक्टर श्री प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत, डीएफओ श्री शर्मा, श्री खान के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए और सेल्फी पॉइंट पर जाकर फोटो खिंचवाई।

स्वीप आइकॉन से भी हुए रूबरू

कलेक्टर श्री प्रसाद ने गत स्वीप के आइकॉन सुमित आरख, मुस्कान से रूबरू होकर क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्णिम भविष्य हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बाल क्रिकेटर से कलेक्टर ने की बात

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पत्रकार बंधुओ से सौजन्य भेंट और परिचय के दौरान बाल क्रिकेटर से भेंट होने पर उनसे बात की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई।

रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी देखा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत के साथ क्रिकेट टीमों के पंजीयन हेतु निर्धारित काउंटर का अवलोकन किया और सराहना की। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार से शुरू क्रिकेट टूर्नामेंट 13 अप्रैल तक चलेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही हैं।

अंपायर, स्कोरर और कमेंट्री में इनकी रही भूमिका
क्रिकेट मैच की अंपायरिंग गुरु प्रसाद और मनोज शुक्ला ने की, जब कि एक-एक रन का लेखा जोखा स्कोरर सुयश शुक्ला और दिव्यांश मरकाम ने किया। क्रिकेट का आंखों देखा हाल मनोज शुक्ला और बृजेश गुप्ता ने बेहतरीन अंदाज में दर्शकों को सुनाया।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ सहित परियोजना अधिकारी मृगेन्द्र सिंह, सहायक संचालक वन श्री कुर्वेती, जिला संयोजक पूजा द्विवेदी नगर पालिक निगम के उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, के के डहरिया, चित्रा प्रभात, माधुरी गर्ग, जागेश्वर पाठक, प्रदीप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अनुराग सिंह,अभिषेक भार्गव, कमलेश सैनी, तेज सिंह केशवाल,योगेंद्र कुमार असाटी, उमेश सोनी एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता