December 28, 2024 9:44 pm

सोशल मीडिया :

आधी रात को पुलिस कप्तान का एक्शन, 237 से अधिक पुलिस फोर्स से कराई गई कॉम्बिंग गश्त, 136 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही एवं सैकडो व्यक्त्यिों से पूछताछ कर ली गई जानकारी

आधी रात को पुलिस कप्तान का एक्शन, 237 से अधिक पुलिस फोर्स से कराई गई कॉम्बिंग गश्त, 136 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही एवं सैकडो व्यक्त्यिों से पूछताछ कर ली गई जानकारी
कटनी।। गत रात्रि को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में जिले के सभी थानाध्यक्षों द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान बैंक, एटीएम, लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को चेक किया एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, फरारी एवं उदघोषित बदमाशो को गिरफ्तार किया एवं गुण्डा/निगरानी बदमाश की सघन चेंकिग की गई। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों के सड़क पर उतरने की सूचना लगते ही बदमाशों में हडकंप मच गया।

पैदल घूमे पुलिस अधिकारी, लॉज, ढाबे भी किये चेक
कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आद्यतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कटनी पुलिस के अधिकारियों ने थानों के स्टाफ के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने फरारी बदमाशों, वारंटियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग के साथ रात्रि के समय सडक पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की गई एवं पुलिस के सन्तुष्ट हो जाने पर उन्हे छोडा गया।

एक रात में बदमाशों पर कसा शिकंजा
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने कटनी जिले में कुल 28 गिरफ्तारी वारंट, 40 स्थाई वारंट तामील कराये गये साथ ही निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशो को चेक किया । पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 44 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवैध शराब जप्त की गई ।

गश्त के दौरान सैकडो चेक किये गये वाहन
शहर के मुख्य चौराहो में पुलिस बल तैनात कर सघन रूप से चेंकिग की गई रात्रि के समय सडक पर घूमते पाये गये व्यक्तियों को फटकार लगाई जाकर उन्हे छोडा गया तथा भविष्य में रात्रि के समय बिना काम के घूमते पाये जाने पर कार्यवाही की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा किसी भी परिवार, बुजुर्ग, बीमार व्यक्तियों की तत्परता पूर्वक मदद भी की गई। चेंकिग के दौरान रात्रि के समय निकलने वाले वाहनो को रजिस्टर में उनकी जानकारी का इन्द्राज भी किया गया।

की गई कार्यवाही
गिरफ्तारी वारंटी- 28 गिरफ्तार ,
स्थाई वारंटी- 40 गिरफ्तार ,
गुंडा चेकिंग – 58 चेक किए गए
जिला बदर चेकिंग -04 चेक किए गए
निगरानी बदमाश- 68 चेक किए गए
जेल रिहाई – 11 चेक किए गए

आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 44 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जुआ अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही – 107/116 जा.फौ. में 92 प्रकरण 93 व्यक्ति, 110 जा. फौ. 35 प्रकरण 35 व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।। धारा 151 सीआरपीसी के तहत 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना माधवनगर द्वारा फ्रीबीज/जप्ती की कार्यवाही – 50,000 नगदी
थाना माधवनगर द्वारा खनिज अधिनियम की कार्यवाही – 01 एक टेक्टर ट्रॉली मय बॉक्साइड कीमती 500,000
थाना बहोरीबंद द्वारा खनिज अधिनियम की कार्यवाही – 01
आईपीएल सट्टा पर थाना माधवनगर की कार्यवाही – 02 प्रकरण जप्ति 02 मोबाईल, 01 महिन्द्रा थार + नगदी 4100 कुल कीमती 15,23,100

पुलिस कप्तान ने कहा जारी रहेगी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन नें कहा कि पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता