December 22, 2024 11:29 am

सोशल मीडिया :

चाकूबाजी कर जानलेवा हमला के आरोपियों को सड़क पर पैदल घुमाया, फिर भेजा जेल निकाल दी हेकड़ी,आरोपियों ने युवकों पर धारदार चाकू और काच के ग्लास से हमला किया था

चाकूबाजी कर जानलेवा हमला के आरोपियों को सड़क पर पैदल घुमाया, फिर भेजा जेल निकाल दी हेकड़ी,आरोपियों ने युवकों पर धारदार चाकू और काच के ग्लास से हमला किया था


कटनी।। गत दिवस कोतवाली थाना अंतर्गत गांधीगंज में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने जहाँ घटना के चंद घंटो के बाद ही अपराधियों कों गिरफ्तार कर लिया था वही पैदल घुमाकर पुलिस ने शातिर अपराधियों की हेकड़ी निकाल दी है। पुलिस ने उसे बीच शहर में हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाया। पुलिस ने आरोपियों कों गिरफ्तार कर घटना की पूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने हथकड़ी लगा कर बीच शहर में पैदल ही घुमाया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। हलाकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों को लेकर न्यायालय के लिए रवाना हुई थी,लेकिन न्यायालय पहुंचने से पहले कुछ दूरी पर उनका सरकारी वाहन खराब हो गया जिसके कारण आरोपियों कों मिशन चौक तक पैदल लेजाकर अन्य साधन के द्वारा माननीय न्यायालय ले जाया गया।

पुलिस ने बताया आरोपियों को पैदल ले जाने का कारण
शुक्रवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, यहां न्यायालय ने सभी आरोपियों का जेल भेज दिया गया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि, वो आरोपियों को लेकर जा रही थी, तभी अचानक रास्ते में सरकारी वाहन खराब हो गया, जिसके चलते सभी आरोपियों को कुछ दूर तक पैदल ले जाया गया है।
ये है पूरा मामला
चंद रुपयों के लेनदेन को लेकर विगत 27 मार्च की रात्रि को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीगंज में चाकू बाजी की घटना हुई थी। हथियारों से लैस कुछ युवकों ने 27 मार्च की देर रात लगभग 9:30 बजे तीन युवकों को घेर कर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए युवकों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया जबकि दूसरे के सर पर बोतल मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल युवकों को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चाकू बाजी का शिकार हुए युवक को सघन उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में जानकारी अनुसार गांधीगंज रावत गली निवासी 19 वर्षीय साहिल पिता नरोत्तम निषाद अपने साथी आशीष सोंधिया व एक अन्य युवक के साथ रात लगभग 9:30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान ऋतिक निषाद, विक्की कुशवाहा, वासु चौरसिया एवं भालू चौरसिया ने रूपयों के लेनदेन को लेकर उन्हें रास्ते में रोक कर विवाद शुरू कर दिया। मारपीट करते हुए उक्त युवकों ने साहिल के पेट में चाकू मार दी। जबकि आशीष के सिर पर बोतल मार कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद साहिल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर देर रात ही उन्हें हिरासत में ले लिया था।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता