आचार संहिता के दौरान पुलिस ने पकड़ा 76 लाख रुपये की साडिया से भरा ट्रक
कटनी।। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टिकरवारा चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी, उसी दौरान ट्रक क्रमांक GJ16AV9425 टाटा 1215 को रैण्डमली रोककर चैक किया गया. ट्रक चालक द्वारा आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियाँ लेकर जाना बताया जिसमें प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़िया जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया गया गया । चूकी आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साडिया भरी होने से प्रक्रिया का पालन करते हुए धारा 102 CRPC के तहत जप्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है । पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि साड़ियो के जो बिल थे वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर पाये गए जो अलग अलग शहरों के होना पाये गये हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि श्यामनारायण सिंह, प्र.आर. भगवत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।