स्लीमनाबाद पुलिस ने जब्त की 115000 रूपये की 23 पेटी अवैध शराब,पुलिस व्दारा भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही
कटनी।। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने अपने स्टाफ के साथ लोक सभा चुनाव व होली पर्व त्यौहार के मद्दे नजर निरंतर क्षेत्र मे भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर गस्त इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कौडिया में संदीप कोल अपने अन्य साथियों के साथ अधिक मात्रा मे देशी लाल मसाला एवं प्लेन शराब लाकर होली के त्यौहार के लिये अपने घर के आस पास झाडियो मे तथा शौचालय मे छिपाकर रखा है। मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कौडिया पहुंचने पर तीन लडके भागने लगे जिन्हे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर संदीप कोल पिता सुमला गोटिया उम्र 19 साल निवासी कौडिया का होना बताया। आरोपी संदीप कोल ने पूछताछ पर 21/03/24 तथा दिनांक 22/03/2024 को गोलू गडारी व अन्य एक साथी के साथ बहोरीबंद दमोह रोड तरफ से शुभम गुर्जर द्वारा होली के त्यौहार के लिये अपने घर की बाडी में एंव शौचायल में 23 पेटी अवैध शराब छिपाकर रखी होना बताया आरोपी संदीप कोल व उसके साथी के कब्जे से 23 पेटी अवैध शराब कुल 1150 पाव अवैध मदिरा कीमती करीब 115000 रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले में दो अन्य आरोपी प्रहलाद उर्फ गोलू गडारी एवं शुभम गुर्जर की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुध्द थाना स्लीमनाबाद मे अपराध क्रं 141/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी संदीप कोल को माननीय न्यायालय कटनी पुलिस रिमांड पर पेश किया गया है। अवैध शराब पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक अखलेश दाहिया, उपनिरी संतराम यादव, सउनि बी एम चौधरी, केशव दुबे, बृजेन्द्र उरमलिया, प्रआर अंजनी मिश्रा, तेज प्रकाश सिंह, रामनरेश शुक्ला, आशीष आर्मों, आर. सौरभ पटेल, मनीष पटेल, रजनीश, सोने सिंह, बृजेश सिंह, शेख युसुफ अचल सिंह, विवेक, दीपक यादव एवं म.आर. नेहा भट्ट एवं चालक आर. राजा साहु की रही।