बॉर्डर मीटिंग में बनी कार्य योजना,फरारी इनामी बदमाशों की धर पकड़ करने के लिए डाटा का आदान-प्रदान किया
कटनी।। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते जिला कटनी एवं जिला मैहर के सीमावर्ती थानों के अनुभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना प्रभारी के साथ बॉर्डर मीटिंग की है जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपादित करने हेतु कार्य योजना तैयार की गई। दोनों ही जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा सीमाओं पर आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एवं फरारी इनामी बदमाशों की धर पकड़ करने के लिए डाटा का आदान-प्रदान किया गया। मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा जी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक जी के साथ-साथ थाना प्रभारी अमदरा श्री संजय दुबे, थाना प्रभारी बदेरा आदित्य सेन और थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे उपस्थित रहे ।