जिला पंचायत सीईओ ने किया रीठी क्षेत्र का दौरा, उमरिया निवासी सौ वर्षीय राधा बाई का किया सम्मान
कटनी/रीठी।। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने रीठी जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया और ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों नब्ज टटोली। वहीं लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत उमरिया में जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वृद्ध जनों का सम्मान किया गया। जिसमें एक सौ वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता श्रीमती राधाबाई पति स्वर्गीय श्री दांदी राम प्रधान को सम्मानित किया गया तथा मतदान किए जाने हेतु मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत सीईओ द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल रीठी में चल रहे जागरूकता प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान रीठी जनपद पंचायत सीईओ चंदूलाल पनिका सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बताया गया कि गुरुवार को रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत सभी 56 ग्राम पंचायतों में वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया साथ ही मतदान किए जाने की शपथ दिलाई गई।