December 22, 2024 10:57 am

सोशल मीडिया :

चोरी के 7 मामलों मे आरोपी कों GRP पुलिस नें किया गिरफ्तार, एक लाख से अधिक का माल बरामद

चोरी के 7 मामलों मे आरोपी कों GRP पुलिस नें किया गिरफ्तार, एक लाख से अधिक का माल बरामद
कटनी।। रेल्वे स्टेशन कटनी मुड़वारा,NKJ व कटनी साऊथ पर GRP के द्वारा आकस्मिक चैकिंग की जा रही थी इस दौरान GRP पुलिस कों रेल्वे स्टेशन साऊथ कटनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अमर उर्फ अमर निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 25 साल निवासी खिरहनी फाटक संदिग्ध पाया गया.पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अमर ने चोरी की कई घटनाए अभी तक करना बताया.जिसमे अलग अलग स्टेशनों में व ट्रेनों में यात्रियों के लेडीज पर्स नगदी व सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने लेडीज पर्स,चाँदी की पायल, मंगलसूत्र एक सोने की चैन,अंगूठी सहित नगदी जब्त की है। आरोपी के द्वारा 7 से अधिक चोरी की घटनाओं कों अंजाम दिया गया है। इस सबंध मे GRP थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने जानकारी मे बताया कि रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत आचार संहिता व होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, व आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एंव पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश माकर्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने कटनी एवं स्टाफ के द्वारा 19 मार्च कों टीम गठित कर रेल्वे स्टेशन कटनी मुड़वारा, एन.के. जे. व कटनी साऊथ आकस्मिक चैकिंग की जा रही थी। रेल्वे स्टेशन साऊथ में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अमर उर्फ अमर निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 25 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली संदिग्ध पाया गया जिसने पूछताछ के दौरान करीब एक वर्ष से अभी तक अलग अलग स्टेशनों में व ट्रेनों में यात्रियों के लेडीज पर्स नगदी व सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा चोरी के सात मामलों मे खुलासा किया गया है। सभी अपराधों के अलग अलग मशरुका कीमती 37,960/-रुपये का आरोपी अमर निषाद के कब्जे से जप्त किया आरोपी के द्वारा चोरी का सभी सामान संतोष सोनी पिता स्व.बिहारी लाल सोनी उम्र 49 साल निवासी मसुरहा वार्ड थाना कोतवाली को बेचना बताया.सराफा करोबारी से जीआरपी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी कर बेचा हुआ मशरुका 99,976 रुपये कीमत के सोने एवं चाँदी के जेबरात जप्त कर कुल 1,37,936 रुपये का नगदी व जेबरात जप्त कर संतोष सोनी द्वारा पूर्व में भी चोरी की संपत्ति कृय किए जाने से धारा 411,413 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।

(1.)29.12.23 को अप. क्रं. 3/24 धारा 379 भादिव के मामले मे स्नेहलता कुमारी का लेडीज पर्स में चोरी गया मशरुका नगदी 4,000 रुपये जप्त किया गया
(2.)08.01.24 कों अप. क्रं. 41/24 धारा 379 भादवि के गायत्री पांडेय का चोरी गया मशरुका एक जोड़ी चाँदी की पायल कीमती 8,500/- व एक हाथ घड़ी कीमती 2,000/- रुपये
(3.)09.12.23 अप. क्रं. 1245/23 धारा 379 भादवि के अजय मौर्य का मशरुका ट्राली बैग चोरी करना स्वीकार किया
(4.)11.10.23 अप. क्रं. 997/23 धारा 379 भादवि के कैलाश चौकीकट का मशरुका लेडीज हैंडबैग चोरी करना स्वीकार किया
(5.)22.09.23 अप. क्रं. 996/23 धारा 379 भादवि के फरि. नागेन्द्र कुमार का लेडीज पर्स चोरी करना स्वीकार किया
(6.)08.12.23 अप. क्रं.1238/23 धारा 379 भादवि के संतोष शाह की पत्नि अनीता देवी के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र का पेंडल चोरी करना स्वीकार किया
(7.)31.03.23 को अप. क्रं. 271/23 धारा 379 भादवि के फरि. उमेशचंद्र साहू का एक लेडीज पर्स के अंदर से छोटा पर्स में रखे सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक लेडीज अंगूठी व एक जेन्टस अंगूठी चोरी करना स्वीकार किया

उक्त कार्यवाही में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने, उप निरी.अनिल कुमार मरावी, सउनि शेव सिंह परस्ते, सउनि रघुवर झारिया, मनोज मिश्रा, संजय मांझी, रामरुद्र चौकसे, राघवेन्द्र शर्मा, आकाश शुक्ला, प्रवीण तिवारी, अभिषेक सिंह, मुकेश पांडेय, सलमान खान, नवाब सिंह की अहम भूमिका रही।।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता