खनिज के अवैध उत्खननकर्ता के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही.पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा वाहन जब्त
♦कटनी।। जिले में अवैध खनिज उत्खननकर्ता के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। DM के निर्देशन पर जिले मे गौण खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले पर सख्त कार्यवाही और जुर्माना वसूलने का सिलसिला निरंतर जारी है। अवैध उत्खनन और परिवहन कार्य में लिप्त एक वाल्वो पोकलेन मशीन सहित तीन हाईवा वाहन जब्त किये गये हैं। SDM KATNI प्रदीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को की गई कार्यवाही में ग्राम अमराडांड के खसरा नंबर 218 के क्षेत्रफल 10.55 हेक्टेयर के अंश भाग में पोकलेन वाल्वो मशीन एवं डंपर द्वारा खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करना पाया गया। संयुक्त जांच दल में शामिल अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, माईनिंग अधिकारी पवन कुशवाहा, लक्ष्मीकांत द्विवेदी और अरविंद सिंह द्वारा वाहनों की जब्ती का पंचनामा बनाया गया। संयुक्त जांच दल को मौके पर मिले पोकलेन वाल्वो मशीन के आपरेटर अंबिका पटेल और शंकर लाल पटेल द्वारा बताया गया कि मशीन बरोहो शाहनगर पन्ना निवासी बब्लू राजा की है। यहां से मुरूम निकालकर रेल्वे लाईन निर्माण हेतु मझगवां में अवैध परिवहन किया जा रहा था। जहां से मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही थी उस गढ्ढे से 300 मीटर का मुरूम अवैध रूप से निकाला जाना पाया गया। संयुक्त जांच दल ने कार्यवाही करते हुए मुरूम के अवैध उत्खनन कार्य में लिप्त हाइवा वाहनों क्रमशः एम.पी. 35 एच ए 0771, एम.पी. 34 एचए 0394 और एम.पी 34 एचए 0294 को जब्त कर पुलिस थाना कुठला की सुपुर्दगी में सौप दिया है।