मझगवां में 4 करोड़ की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त
शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर पर किया गया था अतिक्रमण
कटनी।। ग्राम मझगवां में सहकारिता विभाग को हस्तांतरित शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ रुपए है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार गुरुवार को कटनी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यवाही की गईं है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी कुठला, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर कोरी, पटवारी धर्मेंद्र ताम्रकार,राजेश दुबे ,अजय पटेल, विवेक बहरे सोनम गुप्ता, राबिया बानो सहित पुलिस बल और कोटवार मौजूद रहे।
21 लाख की हुई वसूली
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार बकाया भू-राजस्व वसूली की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अनुविभाग कटनी में 21 लाख रुपए की राशि की डायवर्सन वसूली की गई। वसूली का यह सिलसिला सतत जारी है। जिले के विजयराघवगढ़ अनुविभाग में भी गुरूवार को 67 हजार 470 रूपये की राजस्व वसूली की गई।