महापौर की दो टूक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अवश्य होनी चाहिए नियमानुसार कार्यवाही.
जिनके पास पट्टे उन पर बिना नोटिस बिना जानकारी के कार्रवाई किया जाना गलत
कटनी। माधव नगर में एसडीएम प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में मंगलवार सुबह की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दिए जाने के बाद महापौर प्रीति संजीव सूरी भी कार्रवाई स्थल पर पहुंची थीं। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कार्यवाही कर रहे अधिकारियों को नियम विरुद्ध तरीके से कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास पट्टे है और उन्होंने निर्माण के लिए नगर निगम में आवेदन दे रखे हैं उनके निर्माण कैसे बन गए तब अधिकारी कहा थे जब निर्माण हो रहा था बल्कि जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं और वे लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, उनके निर्माण को तत्काल ही हटाने की कार्यवाही होनी चाहिए। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि गंगाराम कटारिया एवं एक अन्य निर्माणकर्ता के पास पट्टा है और उनके द्वारा नक्शे के लिए नगर निगम में आवेदन भी किया है, ऐसे में उनके पक्के बनाए निर्माण को तोड़ा जाना बिना सूचना के सुबह सात बजे पहुंच कर तोड़ने की कार्यवाही करना न्याय संगत नहीं है । जिन्होंने अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है उसे तत्काल ही हटाया जाना चाहिए। यदि कोई शासकीय जमीन पर बिना पट्टे के कब्जा कर निर्माण कर रहा है उसके विरुद्ध न सिर्फ कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि FIR भी दर्ज होनी चाहिए प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन के कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण दस्ते की मांग की गई थी लेकिन दस्ता पट्टे वाली भूमि पर कार्यवाही करने पहुंच गए.जबकि इस निर्माण के खिलाफ कल सोमवार को निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए काम बंद करवा दिया गया था।