December 21, 2024 10:27 pm

सोशल मीडिया :

खदान मालिकों द्वारा बोर बनाकर की जा रही भारी ब्लास्टिंग, मानव एवं पालतू पशुओं को जीवन का बना खतरा किसान संघर्ष समिति म.प्र.प्रदेश उपाध्यक्ष डा. एके खान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों नें SDM को सौपा ज्ञापन

खदान मालिकों द्वारा बोर बनाकर की जा रही भारी ब्लास्टिंग, मानव एवं पालतू पशुओं को जीवन का बना खतरा
किसान संघर्ष समिति म.प्र.प्रदेश उपाध्यक्ष डा. एके खान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों नें SDM को सौपा ज्ञापन
कटनी।। ग्राम जमुवानी खुर्द एवं खिरवा नंबर 2 थाना – कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ के निवासियों नें SDM कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र में संचालित हो रही खदान में की जा रही ब्लास्टिंग के विरुद्ध कार्यवाही करने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम की अधिकतर आबादी आदिवासियों की है, ग्राम से लगी हुई 2 लीज एस.एन. संडरसन तथा एक अन्य के नाम पर जिसे पी०डी० अवस्थी संचालित करते हैं स्वीकृत हैं। स्वीकृत लीज के मालिकों द्वारा लगभग 400 फिट गहरी खदानें खोद ली गई है, उसके बाद भी खदान मालिकों द्वारा 70-70 फट गहरें हल्को बोर बनाकर भारी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे ग्राम वासियों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, ग्राम वासियों का जीना दूभर हो गया है. आए दिन हो रहे ब्लास्ट से मानव एवं पालतू पशुओं को जीवन का खतरा बना हुआ है, और सबसे प्रमुख बात यह है कि, ग्राम का जल स्तर लगातार घट रहा है. पंचायत में लगभग 30-35 हेन्डपंप है लेकिन खदान में लगातार खनन कार्य होने के कारण ग्राम के लगभग सभी हेन्डपंप सूख चुके हैं, ग्राम में जल संकट गहराने लगा है, जिसकी शिकायत बार-बार जिला प्रशासन से करने पर भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। गया
ज्ञापन में उल्लेख है कि खदान संचालकों द्वारा गुण्डागर्दी करके किसानों की जमीन से गाड़ियां निकाली जा रही है, जिससे किसानों की फसलें भी खराब हो गई है, फसलें लगातार खराब की जा रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि, जिला प्रशासन एवं माईनिंग विभाग की मिली भगत के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही है । किसानों नें मांग की है कि समय रहते कार्यवाही ना होने की स्थिति में मजबूर होकर ग्रामवासी सपरिवार अपनी जमीनों के अंदर खदान के सामने धरना देंगे, तथा आगामी होने वाले चुनावों में भाजपा तथा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। सम्पूर्ण कार्यवाही के लिए ग्रामीणों नें मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश, शासन भोपाल के नाम जिला कलेक्टर और SDM कटनी को ज्ञापन पत्र सौंप कर एस.एन. संडरसन एवं पी०डी० अवस्थी की द्वारा संचालित खदान की लीज निरस्त कर कार्यवाही की मांग की गई है।।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता