खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे में धू-धूकर जली कार:खड़ी कार में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कटनी।। कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे शनि मंदिर कें पास स्थित पुराने जंगल दफ्तर के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार से आग की लपेट और धुआं देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार मालिक ने राहगीरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग की लपटो से घिरी कार ने पास में ही खड़ी अन्य कार को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे अन्य कार भी नुकसान हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया की खड़ी कार में अचानक आग लगी थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृस्ता कार में शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। कार में आग की खबर के बाद यहां भगदड़ मच गई। लोगों दहशत मे आ गए क्योंकि समीप पेट्रोल पंप भी था गनीमत रही की कोई बड़ा घटना नहीं हुआ और ना ही कोई जनहानि हुई। आग लगने की घटना के बाद क्षेत्रीय पार्षद मौसूफ़ अहमद बिट्टू ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु तब तक आग नें अपना बिकराल रूप लेकर कार को पूरी तरह से अपनी चपेट मे ले लिया था। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को खबर की गई। बड़ी दुर्घटना टल गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।