समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित, गंभीरता से कार्यवाही करने अधिकारियों कों कलेक्टर के निर्देश
कटनी।। विभागीय अधिकारी समय-सीमा की बैठक हेतु चिन्हित प्रकरणों को गंभीरता से लेकर उनपर निर्धारित समयावधि मे कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास उनके विभाग से जुडे प्रकरणों की जानकारी हो। यह निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आयोजित समय – सीमा की बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए गये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने विभागीय प्रकरणों एवं योजनाओं सहित लंबित न्यायालयीन प्रकरणों, आयोग के पत्रों सहित समय सीमा के प्रकरणों का विस्तार से रिव्यू किया।
आधार से खसरे को लिंक करनें की कार्यवाही का करें रिव्यू
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समग्र आई डी से आधार कार्ड लिक किये जाने की प्रगति की समीक्षा कर आधार कार्ड से खसरे की लिंक किये जाने की पटवारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी सहित अनुविभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।