IGP जबलपुर जोन ने थाने का किया औचक निरीक्षण,रुपनाथ मंदिर में किए दर्शन
कटनी।। IGP जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा थाना बहोरीबंद और स्लीमनाबाद थानों का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण कें दौरान IGP ने सबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों कों थानों की व्यवस्था कें संबंध मे अतिआवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। तत्पश्चात रुपनाथ मंदिर में दर्शन किए, तत्समय पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन एवम अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद, थाना प्रभारी बहोरीबंद व थाना प्रभारी स्लीमनाबाद उपस्थित रहे।