December 28, 2024 2:27 am

सोशल मीडिया :

समग्र ID का आधार से EKYC LINK करने में KATNI प्रदेश में तीसरे स्थान पर,15 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

समग्र ID का आधार से EKYC LINK करने में KATNI प्रदेश में तीसरे स्थान पर,15 मार्च तक
चलेगा विशेष अभियान
KATNI :-
कटनी।। समग्र ID का आधार से E-KYC-link किए जाने के मामले में कटनी जिला प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर बालाघाट और दूसरे स्थान पर छिंदवाड़ा है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों से आगे भी इसी मेहनत और लगन से कार्य करने तथा शेष E-KYC का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है ताकि शासन की योजनाओं का हर पात्र हितग्राही को लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है की अभियान के तहत 1 मार्च से बुधवार 6 मार्च 2024 तक E-KYC लिंक करने के कार्य हेतु कुल प्राप्त 20 हजार 6 आवेदनों मे से 12 हजार 245 आवेदन एप्रूव किए जा चुके है।
राज्य शासन के निर्देश पर 15 मार्च 2024 तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है। ई-केवायसी हेतु जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार, ग्राम पंचायतवार समग्रधारको एवं नान ई-केवायसी समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। इस पोर्टल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मैदानी अधिकारी लॉगिन कर जिलेवार सूची प्राप्त कर सकते है।
नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजेक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन 18 रूपये दिया जायेगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता