January 3, 2025 9:00 am

सोशल मीडिया :

KATNI :-राजस्व महा- अभियान में कटनी ग्रामीण तहसील की प्रदेश में ऊंची छलांग. 439 तहसीलों में तीसरे स्थान पर जिले की दो तहसीलें प्रदेश की टाप 100 में शामिल 10 मार्च तक आयोजित होगा राजस्व महा-अभियान

KATNI :-राजस्व महा- अभियान में कटनी ग्रामीण तहसील की प्रदेश में ऊंची छलांग. 439 तहसीलों में तीसरे स्थान पर
जिले की दो तहसीलें प्रदेश की टाप 100 में शामिल
10 मार्च तक आयोजित होगा राजस्व महा-अभियान
कटनी।। राजस्व महाअभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के मामले में प्रदेश की सभी 439 तहसीलों में कटनी ग्रामीण तहसील ने पूरे प्रदेश की तहसीलों में राजस्व महा-अभियान की उपलब्धियों के मामले मे ऊंची छलांग लगाई है। इनमे से जिले की दो तहसील क्रमशः कटनी ग्रामीण और बड़वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के मामले मे प्रदेश के प्रथम 100 बेहतर तहसीलों मे शामिल है। इनमे से कटनी ग्रामीण तहसील प्रदेश की प्रथम तीन उत्कृष्ट तहसीलों में शामिल है। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करनें के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार 29 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाला राजस्व महा-अभियान अब 10 मार्च तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत जिले के भूमि स्वामियों का नक्शा तरमीम एवं ई- के.वाय.सी के कार्य सहित सीमांकन, बंटवारा आदि प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता