ना हो गुना और डिण्डोरी जैसी घटना जिला प्रशासन अलर्ट और ऐक्शन मोड में
संचालित वाहनों के संबंध में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्यवाही किये जाने किया निर्देशित
बिना परमिट के सड़को पर दौड़ रहे 43 वाहन
संचालित वाहनों पर कार्यवाही के लिए
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कों लिखा पत्र
1431
कटनी।।गुना और डिण्डोरी में हुए सड़क हादसे के बाद कटनी जिला कलेक्टर अवि प्रसाद जिले में संचालित वाहनों के संबंध में सख्त एक्शन लिया है. जिले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीयों के साथ जिले की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन एवं बिना परमिट के संचालित वाहनों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने अधिकारीयों कों निर्देशित किया है कि पूर्व में जिला गुना में घटित बस दुर्घटना एवं गत दिवस डिण्डोरी जिले में मालवान वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से जनहानि हुई है। ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो. इसलिए जिले में लापरवाही पूर्वक पर बिना परमिट के चलने वाले वाहनों सहित दोषी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही परिवहन विभाग से भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है.जिसके सबंध में जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं वाहन पोर्टल पर दर्ज बिना परमिट वाहनों पर कार्यवाही किये जाने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर लगातार अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्यवाही के लिए पत्र प्रेसित किया है। पत्र में उल्लेख है कि कटनी जिले में वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित 43 बिना परमिट वाहनों की सूची संलग्न है, कृपया अपने स्तर से बिना परमिट अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर उक्त 43 वाहनों पर कार्यवाही करें।