रामकृष्ण परमहंस वार्ड में डेढ़ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
कटनी। रामकृष्ण परमहंस वार्ड में लगभग 1.5 करोड़ से अधिक की लागत से होने जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन महापौर, स्थानीय पार्षद की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। डेढ़ करोड़ की लागत से वार्ड के विभिन्न स्थानों में सीसी नाली एवं रोड निर्माण कराए जायेंगे। महापौर श्रीमती सूरी ने विकास कार्यों का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ तिवारी, सुरेश बङगैया, ए.एस से कराया। भूमि पूजन के अवसर पर वार्ड के नागरिको ने महापौर प्रीति संजीव सूरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर नगर में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।