कटनी।एनकेजे पुलिस ने अवैध कच्ची हाथ भट्टी से बनी शराब के ठिकानों में दबिश देकर 75 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब जप्त की है अनुमानित कीमत 11250 रुपए बताई जा रही गई । साथ ही
1400 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है।
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन निर्देशन पर हाथ भट्टी से बनी अवैध कच्ची शराब के ठिकानों ने दबिश देकर कार्यवाही की है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल साहू के खेत मे रपटा नदी के पास कुछ लोग बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी चढ़ा कर महुआ शराब बना रहे है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश थी।पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी विजय निषाद पिता राजकुमार उम्र 32 वर्ष के पास से 75 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमत 11250 रुपए जप्त कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही मौके पर ही 14000 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया है। जिनकी अनुमानित कीमत140000 बताई जा रही है।