सवा करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त ई- लायब्रेरी,जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
,कई जनहितैषी विषयों पर हुई चर्चा
कटनी।। नगर मे अत्याधुनिक सुविधायुक्त ई- लायब्रेरी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिला खनिज प्रतिष्ठान की न्यास मण्डल की बुधवार को आयोजित बैठक में पुस्तकालय मद के अंतर्गत नगर पालिक निगम को ई- लायब्रेरी की स्थापना एवं संचालन हेतु एक करोड़ 20 लाख रूपये की राशि सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कई जनहितैषी निर्माण एवं विकास कार्यो की मंजूरी भी दी गई।
के.सी.एस स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ई- लायब्रेरी के बनने के बाद जिले के युवाओं को सर्व सुविधायुक्त लायब्रेरी की सौगात मिलेगी। इस लायब्रेरी में ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें और साहित्य उपलब्ध रहेंगे। इस डिजिटल लायब्रेरी में सौ छात्र एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। सौर ऊर्जा चालित पावर सप्लाई वाली ये लायब्रेरी पूर्णतः एयर कंडीशन सुविधायुक्त रहेगी। इसका भवन फायर सेफ्टी सुरक्षा उपकरण से लैस और भवन इको फ़्रेंडली होगा। यहां 7 हजार से अधिक पुस्तकें, आडियो बुक और दस हजार से अधिक डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इस अत्याधुनिक लायब्रेरी के ग्राउण्ड एरिया में पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान रहेगा। प्रथम तल और द्वितीय तल प्रत्येक का कारपेट एरिया 2402 वर्गफिट रहेगा। जबकि तृतीय तल का कारपेट एरिया 2029 वर्गफिट रहेगा। जिसमे 54 व्यक्तियो के एक साथ बैठने की सुविधा रहेगी। बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर अवि प्रसाद और अपर कलेक्टर साधना परस्ते, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम एवं खजुराहो सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी सहित नगर पंचायत कैमोर, बरही और विजयराघवगढ़ के अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक के प्रारंभ में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन और आय-व्यय तथा वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2023-24 का अनुमोदन किया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि पिछले न्यास मंडल की बैठक में स्वीकृत 132 कार्यो में से 122 के प्राक्कलन प्राप्त हो चुके है। इनमें से 72 कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है।