एक लाख रुपये का चोरी के मामले में कुठला पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। लमतरा इन्डस्ट्रीयल एरिया में एक नमकीन फेक्ट्री में हुई चोरी के मामले में पुलिस नें आरोपी सहित चोरी किया हुआ टैपटॉप, टीवी, प्रिंटर, पिट्ठू बैग बरामद कर लिया है। इस सबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गत 24 फरवरी की रात्रि को
शैलेन्द्र उर्फ शैलेष जैन पिता केवलचन्द्र जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी रोड सेन्ट्रल बैंक के पास थाना कुठला रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्रीजी ट्रेडिंग कम्पनी लमतरा इन्डस्ट्रीयल एरिया में नमकीन फेक्ट्री में 24 फ़रवरी 2024 के दोपहर तीन बजे फेक्ट्री बन्द करके घर चला गया। 25 फ़रवरी 2024 के सुबह सात बजे आकर देखा तो .ऑफिस के दरवाज़े का ताला टूटा था और ऑफिस के अन्दर रखी टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर और पिट्ठू बैग कीमत करीब एक लाख रुपये का चोरी गया है। रिपोर्ट पर अपराध 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मदनपुरा में एक व्यक्ति उक्त चोरी का सामन छुपा कर रखे है तब संदेही दीपक पटेल निवासी झकेही तालाब के पास शंकर मंदिर-बरगद के पेड़ के पास मिला। आरोपी से पूछतांछ करने पर बताया कि ग्राम मदनपुरा में राम सिंह के खेत की बाड़ी में चोरी किया हुआ टैपटॉप, टीवी, प्रिंटर, पिट्ठू बैग रखे है जो आरोपी दीपक पटेल के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी.केके सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सुनील पाण्डेय सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।