December 22, 2024 7:56 am

सोशल मीडिया :

गुलवारा ओवरब्रिज के पास मिले महिला के शव के मामले मे पुलिस नें हत्या करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

गुलवारा ओवरब्रिज के पास मिले महिला के शव के मामले मे पुलिस नें हत्या करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार


कटनी।। गत 23 फरवरी 2024 को घटना का गुलवारा ओवर ब्रिज के पास हाईवे के किनारे काले रंग की बोरी के अंदर मिली महिला के लाश के मामले में पुलिस नें हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. – 130/24 धारा-302,201,364,341,120बी, 34 ताहि का मामला दर्ज किया गया।
इस सबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बोरी के अंदर पैरा से लिपटा हुआ एक महिला का शव प्राप्त होने की सूचना पर सभी थानो को जानकारी देकर गुमशुगदी की जानकारी ली गई। तभी थाना कोतवाली पुलिस के साथ रोशनी पटेल व उनका भाई प्रकाश पटेल मौके पर शव की शिनाख्तगी की जिसकी पहचान राधा पटेल पति स्व.गोपी कृष्णा पटेल उम्र 47 साल निवासी राजीव गाँधी वार्ड चौक खिरहनी थाना कोतवाली के रूप में की तथा मृतिका की पुत्री रोशनी पटेल ने बताया कि उसकी माँ राधा पटेल 3-4 दिन पहले घर से बिना बताये कही चली गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। उक्त मृतिका के शव का मौके पर एफ.एस.एल.टीम व पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया मृतिका का चेहरा विकृत हालत मे व शरीर में नीलेपन के निशान पाये गये है। शव का पी.एम. जिला अस्पताल कटनी से कराया गया। मृतिका के चेहरे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी भारी वस्तु से कुचलकर हत्या की गईं थी। प्रथम दृष्टया पुलिस के द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश के लिये टीम बनाकर जल्द से जल्द से आरोपीओं की धरपकड के निर्देश दिये,थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा सीसीटीवी कैमरे व साइबर सेल की मदद से आरोपियो की तलाश पतासाजी की गई।
विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अधारकाप के विकास निषाद का आना जाना मृतिका के घर में लगा रहता था विकास को मृतिका पुत्री रोशनी पटेल द्वारा फोन करने पर विकास का नंबर बंद आ रहा था। तथा मुखबिर से यह भी सूचना मिली कि जिस दिन से मृतिका गुमी है उस दिन से विकास निषाद व उसका दोस्त आकाश बर्मन अपने अपने घरों में नहीं आए। उक्त संदेहियों के तलाश के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विकास निषाद तथा आकाश बर्मन दोनो अधारकाप में विकास के खेत में रुके है। पुलिस द्वारा दबिस दी गई दोनो विकास के खेत में पकडा गया। पुलिस को पूछताछ दौरान विकास ने बताया कि वह राधा बाई को पूर्व से जानता है। तथा उसके घर में आना जाना लगा रहता था। 20 फरवरी की शाम करीब 5-5:30 बजे राधा पटले को सिलेण्डर कनेक्शन अपडेट कराने उनके घर राजीव गाँधी वार्ड शास्त्री कालोनी से अपनी दो पहिया वाहन सी.डी डॉन में बैठाकर एस.बी.आई तिराहा लाया जहाँ उसका दोस्त आकाश बर्मन निवासी राजीव गाँधी वार्ड शास्त्री नगर का मिला जिसे साथ लेकर वे तीनो बस स्टेण्ड गैस एजेन्सी गये जहाँ समय अधिक होने से काम नही हुआ तब दोनो ने राधा बाई पटेल को विकास निषाद के खेत से ताजी सब्जी तोडकर देने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए जहां खेत के बीच में बनी झोपडी मे अन्दर जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की मृतिका द्वारा विरोध करने पर पहले आकाश ने मृतिका के चेहरे व शरीर में घूँसो एवं लातो से मारा और दोनो नें मृतिका के साथ दुसकृत्य किया। मृतिका द्वारा जब उक्त दुसकृत्य की रिपोर्ट पुलिस में लिखाने बोला गया तो दोनो ने मिलकर मृतिका को मारने का प्लान बनाया और मृतिका को जबरदस्ती अपनी गाडी में बीच में बैठाकर चक्की घाट के रास्ते से ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुये इन्द्रानगर वाले रोड से उतरकर सुँघरहा-शाहनगर वाली रास्ता निकल गये तथा सुँघरहा गाँव के आगे दाहिने तरफ कच्ची रास्ता से सूनसान जंगल तरफ रोड से करीब तीन सौ मीटर अन्दर ले गये वहां मृतिका को उतारकर जमीन में पटक दिये दोनो ने वहीं पड़े पत्थरों से मृतिका के सिर व चेहरे पर पटक-पटक कर मृतिका की हत्या कर दिये। विकास ने आकाश बर्मन को गर्ग तिराहे के पास गली में छोडकर अपने खेत जाकर दो बडी बडी बोरियाँ झाल ली और उन बोरी के अंदर धान का पैरा व रस्सी भरकर अपनी गाडी में रखरकर सुँघरहा जंगल गया तथा जहां मृतिका की लाश बोरी में भरकर गाडी मे पीछे तरफ बाँधकर वापस इन्द्रानगर ओवरब्रिज होते हुए गुलवारा ओवर ब्रिज के पहले रोड किनारे बने सूखे नाले पर बोरी से बंधी मृतिका की लाश को फेंक दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी माधवनगर मनोज गुप्ता, चौकी प्रभारी झिंझरी महेन्द्र जायसवाल, कुलदीप सिंह, अरुनपाल, प्रतीक्षा चंदेल, संतोष सिंह, कप्तान सिंह, नीलेश, आशीष, रवीन्द्र, मणी, नीरज, अभय, राजेन्द्र, भुवनेश्वर, चंद्रेश, कोतवाली से अमित सिंह ,उपेन्द्र, अजय, विकास साइबर सेल के प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता