December 22, 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया :

MLA और DM की मौजूदगी में छात्रावास पुस्तकालय शुरू पुस्तकें समाज को शिक्षित और संस्कारवान बनातीं हैं-MLA संदीप जायसवाल विधायक ने जिले में पुस्तकालयों की श्रृंखला शुरू करने के कलेक्टर के अभिनव पहल को सराहा

MLA और DM की मौजूदगी में छात्रावास पुस्तकालय शुरू
पुस्तकें समाज को शिक्षित और संस्कारवान बनातीं हैं-MLA संदीप जायसवाल
विधायक ने जिले में पुस्तकालयों की श्रृंखला शुरू करने के कलेक्टर के अभिनव पहल को सराहा


कटनी। शिक्षा व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। यहां शुरू किए गए पुस्तकालय की पुस्तकों को पढ़कर बच्चों में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने गुरुवार को पोंडी छात्रावास में पुस्तकालय के शुभारंभ अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद और सरपंच पोंडी कल्पना सिंह सहित जिला रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष लालजी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहे ।
विधायक श्री जायसवाल ने पुस्तकों के माध्यम से छात्रों का भविष्य संवारने के लिए जिले भर में पुस्तकालयों की श्रृंखला शुरू करने की अभिनव पहल के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की मुक्त कंठ से सराहना की। विधायक श्री जायसवाल ने पुस्तकालय की सौगात मिलने पर स्कूल स्टाफ और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें यहां पुस्तकालय में उपलब्ध ज्ञानवर्धक, रोचक और शिक्षाप्रद पुस्तकों के अध्ययन से बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा। इसके पहले विधायक और कलेक्टर की मौजूदगी में पूरे उत्सवी माहौल में छात्रावास की छात्रा हेमा ने फीता काटकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। आठवीं की छात्रा हेमा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण भी किया ।
छात्रावास के पुस्तकालय को उत्साही छात्रों द्वारा रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। विधायक और कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉक्टर पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री वनश्री कुर्वेती और पं. विवेक दुबे सहित छात्रावास का स्टाफ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता