कटनी। कटनी जिले में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हुआ, धीरेंद्र शास्त्री ने कटनी वासियों को मंच से यह कहा की हिंदुओ की बुराई करने वाले लोग दोगले होते है, जो हिंदुओ की बुराई करते है। बड़े आक्रोशित होते हुए कहा की खाते तो राम की है लेकिन बजाते किसी और की है..वही उन्होंने ने यह भी कहा की सभी हिंदुओ आपने अपने बच्चो के हाथो में माला पकड़ा हनुमान चालीसा का पाठ कराए सनातन का प्रचार होगा तुम्हारे बर्वज प्रसन्न होंगे तुमारी पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसन्न होंगी और तुम्हारा बालक भी संस्कारी बनेगा और भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जायेगा।- बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा की वर्तमान समय में सनातन धर्म के संतो को छोड़ कर दुनियां के किसी भी मजहब न सामर्था है की वे बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना कर ले। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा की हम अपने हनुमान जी के बल पर चैलेंज दे रहे की किसी भी मजहब का हनी उल्लाह वाला जो सिर्फ फूक कर लोगो को ठीक करता है वह हमारे पास आ जाए हम उसके बारे में इतना बताएंगे की वह अपनी लुगाई को अपना मुंह नही दिखायेगा हम उनकी पेंट गीली कर के भेजेंगे। ये भरोसा अपने हनुमानजी पर है लेकिन हनुमान जी ने उन्हे ये सिद्धि किसी की बेजजती करने के लिए नहीं दी हिंदू धर्म को बढ़ाने और राम नाम के प्रचार के लिए दी है। वही धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा की आज 25 तारीख है और हमने एक जगह पर यह कहा की क्रिसमस डे नही बनाना चाहिए तो खबर चली की विवादित बयान दिया बाबा ने इस ख़बर से आक्रोशित होते हुए कहा की उन्हे जो सत्य लगा उन्होंने कहा जो बोलना चाहिए था वह उन्होंने बोल दिया। हम सब को बोलने से नही चूकेंगे चाहे जो हो जाए।