January 3, 2025 6:20 am

सोशल मीडिया :

महापौर के साथ पुलिस प्रशासन ,निगम अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग का निरीक्षण,सीवर लाईन बिछाने के कार्य पर सर्वसम्मति से निर्णय,30 सितम्बर से शुरू होगा कार्य


कटनी।नगर पालिका निगम कटनी में आज मंगलवार की दोपहर महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एसडीएम राकेश चौरसिया तहसीलदार आशीष अग्रवाल सीएसपी ख्याति मिश्रा टीआई कोतवाली आशीष शर्मा निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल पार्षद सदस्यों द्बारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक सीवर लाईन के कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर मार्ग तक सीवर लाईन का कार्य 30 सितम्बर से प्रारंभ किया जाये।बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम आयुक्त द्वारा महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के साथ जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क का निरीक्षण किया गया मौका मुआयना के दौरान सीवर लाईन के कार्य शुरू होने के पहले विकल्प के तौर पर मार्ग परिवर्तन किये जाने पर भी चर्चा हुई।
इस मौके पर पार्षद शशिकांत तिवारी , शिब्बू साहू , रमेश सोनी , ओमप्रकाश सोनी , नरेश अग्रवाल देवा असरानी निगम अधिकारियों में सुनील सिंह राहुल झाकड केपी शर्मा अश्वनी पांडे अनिल जायसवाल शैलेंद्र प्यासी अरविंद प्यासी की उपस्थिति रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता