December 27, 2024 3:02 am

सोशल मीडिया :

रोल प्रेक्षक ने जिले का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, बीएलओ को दिये आवश्यक निर्देश

रोल प्रेक्षक ने जिले का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, बीएलओ को दिये आवश्यक निर्देश

कटनी॥ निर्वाचन आयोग के निर्देशानसुार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण 2023 के संबंध में कमिश्नर अभय वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान कमिश्नर श्री वर्मा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 बहोरीबंद के ग्राम तेवारी के मतदान केन्द्र क्रमाक 120,121,122 एवं 123 का निरीक्षण कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का जायजा लेकर आयोग के निर्देशानुसार जागरूकता गतिविधयों का आयोजन करनें के निर्देश दिए । मुड़वारा कटनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 के मतदान केन्द्र क्रमांक-246 एवं 247 कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय विश्राम बाबा वार्ड क्रमांक 44  एवं  मतदान केन्द्र क्रमांक 84 एवं 85 एवं 86 धंती बाई शासकीय भवन चंद्र शेखर आजाद वार्ड का निरीक्षण कर मतदाता जागरूता गतिविधियों सहित विशेष शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। कमिश्नर श्री वर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 91 बड़वारा के ग्राम मझगवां के मतदान केन्द्र कमाक 1,2 एवं 3 सहित भदौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4 तथा बरछेका के मतदान केन्द्र क्रमांक 8 एवं 9  सहित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 विजयराघवगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक  32,33 एवं 36 का भी निरीक्षण किया जाकर आयोजित शिविर का जायजा लिया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान रोल प्रेक्षक के रूप में कमिश्नर श्री वर्मा ने निर्वाचक नामावली का निरीक्षण करते हुये कहा कि पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ें तथा जो शिफ्ट हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम मतदाता सूची से हटायें तथा मतदाताओं से संबंधित बिंदुओं पर यदि कोई सुधार या संशोधन की आवश्यकता है तो उसे समय सीमा में कर लें। निरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं के नाम, नये जोड़े गये मतदान केन्द्र, नये मतदाता, जैंडर रेश्यो, ईव्हीएम डैमोनस्ट्रेशन सेंटर, प्रत्येक विधानसभा में फार्म 6, 7 व 8 के साथ बीएलओ से संबंधित, मतदाता सूची में शेष ब्लैक एंड व्हाईट फोटो, कॉल सेंटर, ईपी रैश्यो के साथ स्वीप की गतिविधियों आदि के बारे में चर्चा की गई। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने विशेष रूप से कहा कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम प्राथमिकता से जोड़ने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि मतदान केन्द्र में दो दरवाजा हों,  बिजली,  पानी, रेंप हों। इसके साथ ही क्रिटिकल व संवेदनशील मतदान केन्द्र का पहचान भी करें। रोल प्रेक्षक वर्मा ने कहा कि दिव्यांग व वृद्धजनों की पहचान करें और जहां एक ही स्थान पर छह से अधिक वोटर हैं उनकी भी पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह गोहर,  तहसीलदार आशीष अग्रवाल, निर्वाचन सुपरवाईजर रवि बडगैंया सहित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  तथा सेक्टर आफीसर उपस्थित रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता