December 30, 2024 11:02 pm

सोशल मीडिया :

मासिक मूल्यांकन टेस्ट मे 30 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं नही हूए शामिल, 120 प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो को जारी हुआ नोटिस

मासिक मूल्यांकन टेस्ट मे 30 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं नही हूए शामिल, 120 प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो को जारी हुआ नोटिस

कटनी ॥ स्कूलों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की मासिक मूल्यांकन टेस्ट व्यवस्था शुरू करने के निर्देश देने के बाद स्कूलों द्वारा आयोजित किये गए मासिक मूल्यांकन टेस्ट मे 30 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं द्वारा इस परीक्षा मे शामिल नहीं होने के मामले को कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही माना है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शैक्षणिक स्तर के सुधार हेतु शुरू किये गए गये इस अभिनव पहल पर अमल नहीं करवा पाने वाले जिले के 120 हायर सेकेन्ड्री व हाई स्कूल प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने जिन प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठिया महगवां, गणेशपुर, नदावन, खितौली, सलैया सिहोरा, बालक बरही, सिंहुडी, स्लीमनाबाद, कूडामर्दानगढ़, कन्या उमरियापान, ढीमरखेड़ा, मॉडल ढीमरखेड़ा, परसेल, कटरिया, झिन्ना पिपरिया, पहरुआ, हरदुआ, वेंकटवार्ड, कुलुआ बडखेरा, कन्या सिविल लाईन, घुघरा, बिलहरी, बांधा, देवगांव, हथकुरी, बडगांव, नैगवां, उत्कृष्ट रीठी, देवसरी इंदौर, हरैया, देवराकला, सिनगौडी, और इटौरा के प्राचार्य शमिल है। इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल बिजौरी, नन्हवाराकला, निगहरा, खरहटा, बुजबुजा, मझगवां बहोरीबद , बडखेरा भरदा, रामपाटन, बडखेरा ढीमरेखडा, पौनिया, बिचुआ ढीमरेखडा , जुहली, हीरापुर कौडिया, रैपुरा, घुडहरी, गोदाना, खम्हरिया, करहिया, बडखेरा रीठी, खलवारा बाजार, उबरा, नन्हवाराकलां, बम्हौरी, चरी, गोहावल, खरखरी अम्मुवारी, मोहांस,चपना, विलायतकलां, किरहाई पिपरिया, सलेया फाटक, कन्या रीठी, शास उमावि भुडसा, कुठिया महगवां, गणेशपुर, नदावन, खितौली, बालक बरही, सिहुंडी, बंधी स्टेशन, कुआँ, कन्या उमरियापान, ढीमरखेडा, मॉडल ढीमरखेडा, परसेल, कटरिया, पहरुआ, सिलौडी, देवरी हटाई, हरदुआ, कन्या सिविल लाईन, एन.के.जे., घुघरा, बिलहरी, देवगांव, बडगांव, नैगवां, उत्कृष्ट रीठी, खिरवाटोला, कारीतलाई ,इटौरा,कांटी, शासकीय हाई स्कूल हदरहटा, पिपरिया सहलावन, पडखुरी, उबरा, भूला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या उमरियापान, भदौरा नंबर 1, हरदुआ, तेवरी, बसाडी, निटर्स, पिपरौधर्, शासकीय हाई स्कूल देवरी मवई, पोडीकला बी, बिचुआ कटनी, झिर्री, गुडेहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरवारी, खिरवाटोला, बरहटा, गैरतलाई, पिपरोंध, हथकुरी का नाम शामिल है। जारी कारण बताओ नोटिस में इन सभी प्राचार्यो व प्रभारी प्राचार्यो से मांगे गये जवाब में कहा गया है कि समाधानकारक जवाब नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता