January 3, 2025 1:17 am

सोशल मीडिया :

लोकायुक्त की टीम देखते ही निगल ली रिश्वत की राशि :-रिश्वतखोर पटवारी पर लोकायुक्त का छापा, जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में मांगी 5000 की रिश्वत

लोकायुक्त की टीम देखते ही निगल ली रिश्वत की राशि
:-रिश्वतखोर पटवारी पर लोकायुक्त का छापा, जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में मांगी 5000 की रिश्वत

कटनी ॥ आरोपी पटवारी ने एक शख्स से उसकी जमीन का सीमांकन कार्य करवाने के एवज पर पांच हजार की घूस मांगी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया। उसके बाद जो कारनामा हुआ वह चौकाने वाला था पटवारी नें रिश्वतखोरी की सारी रकम कों निगल लिया और चबाने लगा इस बीच एक अधिकारी नें निगली रकम कों निकालने का प्रयास किया तों रिश्वतखोर हल्का पटवारी नें उसके उंगली कों काट लिया । जानकारी अनुसार कटनी के बिलहरी में हल्का पटवारी के पद पर पदस्थ गजेंद्र सिंह नें चंदन लोधी से जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत 10-07-2023 कों प्रार्थी के द्वारा जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी.जिसके बाद अधिकारियों नें शिकायत की जाँच करते हुए जाँच कों सही पाया । रिश्वत की रकम लेने के लिए गजेंद्र सिंह नें अपने निजी कार्यालय में चंदन कों बुलाया जिसके बाद पूर्ण नियोजित तरीके से लोकायुक्त की टीम नें करवाई की। पटवारी नें 500 के 9 नोटों कों निगल कर करवाई से बचने का प्रयास किया । पटवारी कों निगले गए नोटों कों निकालने कटनी जिला अस्पताल लाया जहॉ पर डाक्टरों की टीम के विशेष उपचार देकर नोटों की गली हुई गुद्धि निकाली गई । ऐसा पहली बार हुआ कि सबूत की खातिर पेट मे गए पैसे उगलवाने पुलिस रिश्वत खोर को लेकर चिकित्सालय पहुंच गई। पूरी करवाई में लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता