December 27, 2024 1:17 pm

सोशल मीडिया :

बीना के पास भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में लगी आग, यात्रियों को नीचे उतारा, कोच की बैटरी में लगी थी आग।

Fire in Vande Bharat: बीना के पास भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में लगी आग, यात्रियों को नीचे उतारा, कोच की बैटरी में लगी थी आग।
भोपाल ॥ भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच की बैटरी में अचानक कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास आग लग गई। आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन रुकी, सारे यात्री गाड़ी से सामान सहित बाहर निकल आए। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना किया गया है। जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। बीना के पहले 7 बजकर 10 मिनट के आसपास कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग देख ट्रेन रोकी गई। सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 36 यात्री थे। आग कोच के नीचे लगी बैटरी में लगी थी।
बीना से 9 बजे रेल अधिकारी राज्यरानी एक्सप्रेस से कुरवाई कैथोरा पहुंचे। उन्होंने वंदेभारत एक्सप्रेस के उस बैटरी बाक्स का जायजा लिया, जिसमें आग लगी थी। सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने बाक्स से बैटरी को निकाला और दूसरे कोच से बायपास कनेक्शन देकर ट्रेन को रेडी कर दिया। बीना से एडीईएन अरविंद कुमार, सीएंडडब्ल्यू इंचार्ज रामेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। साढ़े नौ के बाद ट्रेन हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हो गई।

मंडीबामोरा स्टेशन पर देखा था आग को
जानकारी अनुसार ट्रेन के सबसे आखिरी कोच में आग लगी थी। रेल अधिकारियों के मुताबिक संभवतः कल्हार स्टेशन से धुआं निकलना शुरू हुआ होगा। मंडीबामोरा स्टेशन से थ्रू ट्रेन थी। जैसे ही पूरी ट्रेन निकली, आखिरी कोच के नीचे से आग देखी गई। तत्काल मंडीबामोरा स्टेशन मास्टर ने कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर सूचना दी और सिग्नल को डाउन कराया। सिग्नल रेड होने पर गाड़ी रुकी और फिर ट्रेन स्टाफ को आग का पता चला।

 

 

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता