सुमित सिंह से कटनी को दिलाया गौरव BCCI द्वारा मध्यप्रदेश मे आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी मे आर्थोडॉक्स लेग स्पिनर के रूप में खेलेंगे
कटनी।। जिले सहित पुरे नगर के लिए यह गौरव की बात है कि कटनी जिले से के इतिहास में कोई पहला क्रिकेटर खिलाड़ी है जो इंडिया केम्प तक पहुंचा है। इस क्रिकेट खिलाड़ी के कोच BBS लक्ष्मण होग। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के उदीयमान क्रिकेटर सुमित सिंह ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बाद मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है और (BCCI) बी सी सी आई के द्वारा आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी मे मध्य प्रदेश टीम के लिए आर्थोडॉक्स लेग स्पिनर के रूप में खेलेंगे। सुमित सिंह जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए चुना गया है। सुमित मघ्यप्रदेश की अंडर-16 टीम मे खेल कर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके है।
2023-24 में BCCI द्वारा आयोजित किक्रेट U-16 विजय मर्चेर ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम से खेला, जिसमे सुमित ने 6 मैचो में 36 विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विजय मर्चेंट ट्राफी में इंडिया में 8वें तथा मध्यप्रदेश में प्रथम बालर रेंक प्राप्त हुई इसके आधार पर ‘BCCI द्वारा U-16 के इंडिया कैंप सूरत में 26 दिन के लिये सुमित हवाई जहाज से आज उडान भरी है।