केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के विवादित बयान से क्षत्रिय समाज अक्रोशित, किया प्रदर्शन
कटनी। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा विगत दिनों दिए गए एक विवादित बयान ने पूरे देश के क्षत्रिय समाज को आंदोलित कर दिया है। विवादित बयान से नाराज जिले के क्षत्रिय समाज ने स्थानीय मिशन चौक सहित तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रूपाला के बैनर को पैरों तले रौंदते हुए विरोध प्रदर्शन किया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने गृहमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि विगत 23 मार्च को केंद्रीय मंत्री व राजकोट के भाजपा सांसद प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे दलित समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहते दिखाई पड़ रहे थे कि हमारे देश पर अंग्रेजों ने भी राज किया और अन्य लोगों ने भी। क्षत्रिय महाराजाओं ने विदेशी आक्रांताओं के सामने झुक कर उनसे रोटी और बेटी का रिश्ता कायम किया। पुरुषोत्तम रुपाला के इस बयान ने सभी क्षत्रिय समाज को आंदोलित कर दिया है। इसी बात से नाराज होकर जिले के क्षत्रिय समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए श्री रूपाला को भाजपा से निष्कासित करने की मांग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि उन्हें भाजपा से निष्कासित नहीं किया जाता तो क्षत्रिय समाज बीजेपी के विरोध में मतदान करेगा।