October 11, 2024 5:10 pm

सोशल मीडिया :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बरही में सम्बोधित करेंगे विशाल आमसभा,सभा को ऐतिहासिक बनाने तैयारियों में जुटी भाजपा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बरही में सम्बोधित करेंगे विशाल आमसभा,सभा को ऐतिहासिक बनाने तैयारियों में जुटी भाजपा


कटनी। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता तथा राजनीति के चाणक्य कुशल रणनीतिकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में आगमन हो रहा है। दोपहर 12:30 बजे अमित शाह विजयनाथ धाम ग्राउंड में भाजपा सांसद प्रत्याशी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि देश के गृह मंत्री का बरही की पावन धरा पर आगमन हो रहा है। अमित शाह के देश के लिए लिए गए फैसलों ने देश की तकदीर और तश्वीर बदल दी है। ऐसे कुशल नेतृत्व के विचारों को सुनने कटनी जिले के साथ साथ समीपवर्ती सतना तथा शहडोल लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन भी उत्सुक है। कल एक लाख लोगों के सभा में शामिल होने का अनुमान है श्री शाह के हेलीपेड से सभा स्थल तक पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,विधायक संजय पाठक,महामंत्री सतीश तिवारी, सुनील उपाध्याय,विधानसभा प्रभारी सुरेश सोनी आदि ने जन जन से बरही पहुंचकर श्री अमित शाह जी के विचारों को सुनने की अपील की है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता