शिक्षा परिसरों के आसपास नशा करने वाले व्यक्तियों की होगी सघन जांच,कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक संपन्न
कटनी।। कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति नार्को समन्वय तंत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन खास तौर पर मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज परिसर के आसपास नशा करने वाले व्यक्तियों की लगातार चैकिंग की जाये। उन्होने कहा कि युवा पीढी को खोखला करने के षडयंत्र में लगे ऐसे तत्वों के विरूद्ध ठोस और कारगर कार्यवाही के लिए पुख्ता सूचना तंत्र विकसित किया जाये। ताकि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
बैठक में जिले में नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करने और स्कूलों कॉलेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने शासकीय कन्या महाविद्यालयय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात से कहा कि वे गुलवारा में बने शासकीय कन्या महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के सूचना पटल पर पुलिस कंट्रोल रूम और झिंझरी चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर और दूरभाष नंबर लिखवा दें। ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्राएं तत्काल पुलिस की सहायता ले सकें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह सहित पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे।