कलेक्टर ने वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान
मतदान प्रक्रिया में शामिल होने लोगों को दिलाई मतदान की शपथ। हर एक वोट का बताया महत्व
कटनी।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा अंचल का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और मतदाता जागरूकता गतिवधियों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने इस दौरान लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने वरिष्ठ मतदाताओं को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने ग्राम सिमरिया मे लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने कहा हमारी यह जिम्मेदारी है कि जिले मे शत- प्रतिशत मतदान हो। कलेक्टर ने सिमरिया मे 88 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता नर्मदा प्रसाद शुक्ला, 84 वर्षीय लालमन मिश्रा, 74 वर्षीय सीताराम तिवारी और 72 वर्षीय मुन्नी यादव सहित 73 वर्षीय रामभरोस जोशी को शाल- श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने ग्राम बम्हनी और ढीमरखेड़ा में मतदान केन्द्र मे उपलब्ध शौचालय, पेयजल व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ढीमरखेड़ा के कृषक सुविधा केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने एस.डी.एम कार्यालय पहुंचकर शहडोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने मतदान केन्द्रों मे ंउपलब्ध सुविधाओं और होम वोटिंग सुविधा प्राप्त वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की व्यवस्था की जानकारी ली । कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों मे पेयजल और प्रसाधन एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंह मारे उईके, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सी.ई.ओ ढीमरखेड़ा यजुवेन्द्र कोरी, जिला प्रबंधक ई गर्वेनेंस सौरभ नामदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।