पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण
कटनी।। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र-12 के लिए केवी मोहन भारतीय पुलिस सेवा पुलिस महानिरीक्षक आंध्र प्रदेश कैडर को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक के वी मोहन ने मंगलवार को मंडी परिसर कटनी में बनाये गये स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईव्हीएम मशीन ले जाने वाले रास्ते की सीसीटीव्ही रिकार्डिंग की जाये। मतदान उपरांत राजनैतिक दलों द्वारा लगाये जाने वाले टेंट की भी जानकारी ली। पुलिस प्रेक्षक केवी मोहन राव आईपीएस ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा टीमों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर आम मतदाताओं का सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढ़ाये जिससे वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा बनने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अंतर्जिला नाकों के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जाये। शहडोल संसदीय चुनाव क्षेत्र में पुलिस से संबंधित शिकायतें पुलिस प्रेक्षक केवी मोहन राव से की जा सकती हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमत ख्याति मिश्रा और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।