महानगरों की तर्ज पर मुंबई की आर्टिस्ट बिजल गडा सिखायेगी मैकअप की नई तकनीक के हुनर
कटनी यूनिक ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन का वन डे लुक एंड लर्न सेमिनार 2 अप्रैल को होटल अरिंडम में
कटनी। कटनी यूनिक ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 2 अप्रैल को होटल अरिंडम में वन डे लुक एंड लर्न सेमिनार का विशाल आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार की भव्य तैयारियां की जा रही है ब्यूटीशियन के लिये महानगरों की तर्ज पर नयी तकनीकी की कला का प्रशिक्षण दिया जायेगा। सेमिनार में मुंबई की ख्यातिलब्ध आर्टिस्ट बिजल गड़ा द्वारा सेमिनार में मेकअप से संबंधित नई तकनीक द्वारा विभिन्न प्रकार के गुर सिखाये जाएंगे। मिशन ट्रांस्फारमेशन गुरु बिजल गड़ा ने कहा कि जीवन में हम सभी को कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए और कला जीवन में लोगों की प्रगति और तरक्की का एक साधन है उन्होंने कहा कटनी यूनिक ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन द्बारा कटनी नगर में सेमिनार के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सार्थक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। बिजल गडा द्बारा सेमिनार में
प्रौब्लमेटिक स्किन मेकअप वेस्टर्न ब्राईडल या आंडियन्स च्वाईस मेकअप विजनेस स्टैटजिस कवेशचन एण्ड आंसर सेशन के नयी तकनीक से हुनर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।सेमिनार की आयोजक श्रीमति सपना मोटवानी मोना साहू श्रीमति सिमरन सक्सेना श्रीमति शैलजा तिवारी प्रीति गुप्ता पूजा पवार ने बताया कि शहर की ब्यूटीशियन के लिये महानगरों के कलाकारों का प्रशिक्षण सुलभ कराने कटनी यूनिक ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन द्बारा निरंतर प्रयास किया जाता है ताकि नगर के ब्यूटीशियन नई नई तकनीकों और उपभोक्ताओं की मनपसंद मांगों को पूरा कर सके हर ब्यूटीशियन का महानगरों में प्रशिक्षण ले पाना संभव नहीं है उनको नगर में इस सुविधा को उपलब्ध कराने के प्रयास एसोसिएशन द्बारा किये जाते है।सेमिनार में नगर ही नहीं अपितु आसपास क्षेत्र सहित शहरों के ब्यूटीशियन को भी इसका लाभ मिलेगा।