महिंद्रा की कार थार मे चल रहा था आईपीएल सट्टा का कारोबार,IPL मैच में सट्टा खिला रहा दो युवकों को पकड़ा गया, माधवनगर पुलिस की कार्यवाहीं
कटनी।। आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कटनी जिले में आईपीएल का खेल लगातार चल रहा है, जिसकी खबर लगते ही पुलिस सजग हुई और दो लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन एक थार कार व रुपए बरामद किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दो युवकों को अलग अलग जगह से आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया है। आरोपी आईपीएल मैच के दौरान अपने पास मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा था। आरोपी द्वारा सट्टा चलाने की सूचना पर टीम ने छापामार कर युवको के पास से मोबाइल फोन बरामद किया। इसमें वह आईपीएल मैच में लगाई रकम के लेन-देन नोट कर रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी 4100 रुपए जब्त भी किए। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खिलाने के अपराध पर कार्यवाही करतें हुए आरोपी अजय थारवानी ऊर्फ पप्पन एवम् मोहित परस्वानी को पकड़ा है। जिनके कब्जे से दो मोबाईल फोन कीमती 1,19,000 रूपये, महिंद्रा थार कार कीमती 1400000 रूपये एवं नगदी 4100 रूपये सहित कुल कीमती 15,23,100 जब्त किए है। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।