कटनी पुलिस एक्शन मोड में,अवैध तरीके से लगे नेम प्लेट, हूटर और ब्लैक फिल्म की जांच कर की गई कार्रवाई
कटनी।। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते कटनी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ट्रैफिक,थाने पुलिस ने गाड़ियों में अवैध तरीके से लगे नेम प्लेट, हूटर और ब्लैक फिल्म की जांच कर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में रीठी पुलिस ने गाड़ी में सरपंच लिखकर रौब से घूम रहे व्यक्ति पर भी एक्शन लिया है । वाहन को खड़ा कर नेमप्लेट उतारा गया।आचार संहिता के दौरान जिले में सायरन हूटर का उपयोग करना वर्जित है। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। जिसके तहत हूटर पर थाना बरही द्वारा कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए ब्लैक फिल्म लगी स्कॉर्पियो एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई की गई है। SP अभिजीत रंजन के निर्देश और ASP संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग की गई थी। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर स्टापर लगाकर चेकिंग की जाए। इस दौरान गाड़ियों की डिक्की खोलकर सघन जांच और किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु मादक पदार्थ या नशीली वस्तु मिलने पर वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।